ओपन सोर्स और ड्रुपल (चौथा सेशन)
Open Source, Drupal, Web, Technology, Digital, Diversity ·रविवार को भारतीय समयानुसार 4:30 बजे सँध्या पर उद्धृत फेसबुक और यूट्यूब पेज पर फिर से लाइव होगा – विषय होगा “ओपन सोर्स इस तकनीकी क्षेत्र में महिलावों की सम्भावनाएं, कठिनाईयाँ और सम्भावनाएँ!
इस सप्ताह के सेशन “ओपन सोर्स और ड्रुपल” में हमारे दो मेहमान होंगे – नीतू मोरवानी और शुभांगी जोहरी। इस सेशन में मैं इनसे आम सवालो के अलावा “वीमेन इन ड्रुपल” पहल, उसकी जरुरत को उसके बड़े प्रसंग “इस क्षेत्र में महिलावों की सम्भावनाएं, कठिनाईयाँ और सम्भावनाएँ” पर बात करने की कोशिस करूँगा।
अगर आप टेक्नोलॉजी में रूचि रखते हैं तो कृपया ज्वाइन कीजिए आने वाले रविवार को संध्या 4:30 में मेरे यूट्यूब और फेसबुक पेज पर।
Video
दिनांक - 12 जुलाई दिन - रविवार शाम - 4:30
#OpenSource #Drupal #Technology #Women #WomenInDrupal #HindiLive